The Lallantop
Logo

PBKS के दोनों ओपनर्स ने KKR के बॉलरों की ऐसी कुटाई की, फैन्स बोले- 'गर्दा उड़ा दिया...'

पंजाब किंग्स के ओपनर्स Prabhsimran Singh और Priyansh Arya ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ धुआंधार बैटिंग की.

प्रभसिमरन ने 49 बॉल्स में 83 रन बनाए. जबकि प्रियांश ने 35 बॉल्स में 69 रन बना दिए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन्स की पार्टनरशिप की. इस दौरान प्रियांश ने 8 चौके और 4 छक्के जड़ दिए. प्रभसिमरन ने 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. दोनों बैटर्स पर फ़ैन्स क्या बोले, जानने के लिए वीडियो देखिए.