इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नया कप्तान मिल गया है. हालांकि, यह विराट कोहली के चाहने वालों के लिए थोड़ा हैरान करने वाली खबर है, क्योंकि क्रिकेट किंग कप्तान के रूप में नहीं दिखेंगे. टीम के एक होनहार और विस्फोटक बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान घोषित किया गया है. फ्रेंचाइजी ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कप्तान के नाम का ऐलान किया. इस बैटर ने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर पिछले सीजन काफी मैच जितवाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली का भी वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने इस प्लेयर की तारीफ करते हुए कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा वो इस फ्रेंचाइजी में निखरे हैं. उनके अंदर क्षमता है. ये प्लेयर कौन है जानने के लिए देखें वीडियो.