The Lallantop
Logo

मुंबई इंडियंस ने IPL पॉइंट्स टेबल पलट दी, ऋषभ पंत क्या बोले, जान लीजिए?

MI ने लगातार पांचवां मैच जीतकर IPL प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

MI ने लगातार पांचवां मैच जीतकर IPL प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में LSG को 54 रन से हराया. लखनऊ ने बॉलिंग चुनी. MI ने 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए. जवाब में LSG 161 रन ही बना सकी. MI के स्टार बॉलर बुमराह ने 4 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट को 3 और विल जैक्स ने 2 विकेट लिए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.