IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रेगुलर कप्तान 'रुतुराज गायकवाड़' को चोट लगी. इसके बाद टीम के नेतृत्व में बदलाव की जरूरत पड़ी. इस सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बना दिया गया. आधिकारिक घोषणा के ठीक पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि CSK की कप्तानी धोनी के पास ही होनी चाहिए. गांगुली ने कहा कि अगर धोनी को CSK के लिए खेलना है तो उन्हें टीम की कप्तानी करनी चाहिए. क्योंकि कप्तान के तौर पर वो एक अलग ही इंसान हैं. देखें वीडियो.