इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट में Yashasvi Jaiswal और मुंबई टीम की लीडरशिप, खासकर कप्तान Ajinkya Rahane के बीच मतभेद की बात सामने आई है. कथित तौर पर बीकेसी मैदान पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ Ranji Trophy मैच के बाद तनाव बढ़ गया, जहां कोच ओमकार साल्वी और रहाणे ने कुछ ऐसा कर दिया कि जायसवाल ने नाराज होकर कप्तान के किटबैग पर लात मार दी. आखिर इस मैच में ऐसा क्या हुआ, जो जायसवाल ने ऐसा किया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.