The Lallantop
Logo

17 पर पचास मार किस डर की बात कर गए सूर्या?

Surya Kumar Yadav ने RCB के बोलर्स को धो दिया. इस धुलाई के बाद उन्होंने एक बड़ा राज खोल दिया. सूर्या ने बताया कि वह सालों से नेट्स पर जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं खेलते.

सूर्य कुमार यादव लौट आए हैं. जी हां, सूर्या भाऊ की बैटिंग ने लोगों को ये लाइन बोलने पर मजबूर कर दिया है. सूर्या ने 11 अप्रैल, गुरुवार को RCB के बोलर्स को फोड़ डाला. चोट के बाद सिर्फ़ दूसरा मैच खेल रहे सूर्या ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. उनकी बैटिंग से लग ही नहीं रहा था कि सूर्या महीनों बाद लौटे हैं. हालांकि, मैच के बाद सूर्या ने स्वीकार किया कि बुमराह से उन्हें भी डर लगता है. सूर्या ने और क्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.