The Lallantop
Logo

ब्लैंक चेक...शाहरुख खान गंभीर को KKR में लाने के लिए किस हद तक चले गए थे?

दावा है कि गंभीर को वापस लाने के लिए शाहरुख खान ने ब्लैंक चेक ऑफ़र कर दिया था

गौतम गंभीर ने KKR को IPL2024 का चैंपियन बना दिया है. और अब निश्चित तौर पर उनके टीम इंडिया का हेड कोच बनने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. लंबे वक्त से रिपोर्ट्स चल रही हैं कि BCCI की लिस्ट में गंभीर टॉप पर हैं. और 26 मई, संडे के फ़ाइनल के बाद ये चर्चाएं और बढ़ जानी हैं.  गंभीर को भी इस पोस्ट में इंट्रेस्ट है. इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख़ 27 मई है. अभी तक गंभीर ने अप्लाई नहीं किया है. इस बीच एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है. दावा है कि गंभीर को शाहरुख ने ब्लैंक चेक ऑफ़र करके KKR बुलाया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.