The Lallantop
Logo

वर्ल्ड कप टीम का नया प्लान, रोहित की जगह संजू कप्तान

वर्ल्ड कप की रेस में संजू के सामने कड़ी चुनौती है. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी चोट से वापसी कर चुके हैं. और वापसी के बाद से वह कमाल के टच में हैं

संजू सैमसन बनेंगे भारत के अगले T20 कप्तान. ऐसी इच्छा जताई है हरभजन सिंह ने. भज्जी चाहते हैं कि संजू को अगले कप्तान के रूप में तैयार किया जाए. बता दें कि संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स वाले IPL2024 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. वो लोग इस वक्त टेबल के टॉप पर हैं. IPL 2024 के आठ गेम्स में संजू ने 314 रन बनाए हैं. यह रन 62.80 के ऐवरेज़ और 152.43 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. संजू अपनी टीम के लिए नंबर तीन पर खेलते हैं. उन्होंने इस साल राजस्थान को कई मैचेज़ में मुश्किल से उबारा है. संजू सालों से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. और लगातार ही उन्होंने राजस्थान के लिए रन बनाए हैं. देखें वीडियो.