The Lallantop
Logo

धोनी पर क्या बता गए अजिंक्य रहाणे? Mumbai Indians को हराने के बाद ये बोले

रहाणे ने जड़ी IPL 2023 की सबसे तेज़ फिफ्टी.

अजिंक्य रहाणे की आखिरी यादगार IPL पारी कौन सी थी? याद करना मुश्किल है ना? पर 34 साल के रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को एक शानदार जीत दिलाई. इस मैच में रहाणे ने IPL 2023 का सबसे तेज़ पचासा भी जड़ा. रहाणे ने 19 बॉल में ही 50 रन पूरे कर लिए थे. इससे पहले शार्दुल ठाकुर और जॉस बटलर ने 20 गेंदों पर अपने-अपने पचासे बनाए थे.