The Lallantop
Logo

कमल हासन की फिल्म एक दूजे के लिए का एंड दो बार क्यों बदला गया था?

इस फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

साल 1981 में ‘एक दूजे के लिए’ नाम की एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. साउथ की ढ़ेर सारी फिल्मों में करने के बाद मेनस्ट्रीम सिनेमा में पहुंचे कमल हासन की ये पहली हिंदी फिल्म थी. साथ में और भी कई लोग थे, जो तमिल-तेलुगु सिनेमा में काम करने के बाद पहली बार हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनने जा रहे थे. इसे डायरेक्ट किया था के. बालाचंदर ने. जब ये फिल्म बनकर तैयार हुई, तो नुकसान हो जाने के डर से किसी डिस्ट्रिब्यूटर ने इसे नहीं खरीदा.