सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ़्रीका (South Africa) के खिलाफ T20I सीरीज़ का आखिरी मैच 106 रन से जीता. भारतीय बोलर्स ने साउथ अफ़्रीका को 95 रन पर समेट दिया. लेकिन ये आंकड़ा और कम हो सकता था अगर रविंद्र जडेजा के साथ बेईमानी ना होती. ये बात नौवें ओवर के चौथी गेंद की है. गेंद लेंथ पर गिरी और घूमी ही नहीं. लगा कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया. लेकिन अंपायर साब की सोच अलग थी. उन्होंने इसे नॉटआउट करार दिया.
साउथ अफ्रीका के साथ मैच में भारत के साथ सरेआम 'बेईमानी' हुई! आपको पता चला?
टेक्निकल कारणों के चलते नौवें ओवर के वक्त DRS (Decision Review System) उपलब्ध ही नहीं था. रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले से संपर्क के बाद रास्ता बदला था.
अब आप सोच रहे होंगे कि इतना भरोसा था, तो भारत ने रिव्यू क्यों नहीं लिया. यही तो बेईमानी हुई. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-