चोटिल शिखर धवन ने शायरी लिखी, रोहित शर्मा तीन शब्द में ही चिकाई ले गए
धवन शायरी लिख जनता को मोटिवेशन दे रहे थे.
शिखर और रोहित दोनों तगड़े फॉर्म में हैं. मैदान पर भी और मैदान के बाहर भी. बाहर कहां. सोशल मीडिया का एक प्लैटफॉर्म है इंस्टाग्राम. उस पर. दरअसल अंगूठे में चोट लगने से टीम से बाहर हुए शिखर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली. थोड़ा शायराना अंदाज में. उनके ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा ने भी इस पर अपनी नजरें इनायत कर दीं.