The Lallantop
Logo

इंडियन आर्मी ने बुरहानी वानी और उसके 10 साथियों को हूरों के पास भेज दिया

कश्मीर में आतंकवादियों की एक ग्रुप फोटो वायरल की, सेना ने फोटो में दिख रहे सभी आतंकियों को साफ कर दिया

6 मई 2018 को कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मारा गिराया. इन पांच में से एक नाम सद्दाम पैडर है. 2015 में जून महीने के आखिर में फेसबुक पर एक फोटो डाली गई. उसमें कश्मीर के 11 आतंकी एक साथ थे. जिनमें से एक बुरहान वानी था. 6 मई के एनकाउंटर के बाद सेना ने तस्वीर में दिख रहे 10 आतंकियों को मार डाला है. एक ने डरकर समर्पण कर दिया. सब कुछ इस वीडियो में है.