भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चौथे मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है (India beats Australia to seal series). भारत ने मैच 20 रनों से जीता. और सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली है. गुवाहाटी में हुए पिछले मैच टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने उसे पांच विकेट से हरा दिया था. लेकिन रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मकसद पूरा हो गया. मैच में शानदार बॉलिंग के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड दिया गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया मेन्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है. देखें वीडियो.