ट्रेविस हेडएक. सॉरी हेड ने रोहित शर्मा की टीम को एक बार फिर से पीट दिया है. गाबा टेस्ट में इन्होंने कमाल बैटिंग करते हुए 152 रन बना डाले. इस बार हेड को स्टीव स्मिथ का भी साथ मिला. इन्होंने भी महीनों बाद टेस्ट सेंचुरी जड़ी. हेड जब भी बैटिंग के लिए आते हैं, भारतीय फ़ैन्स का सरदर्द बढ़ जाता है. गाबा में एक बार फिर से ऐसा ही हुआ. पूरी ख़बर जानने लिए वीडियो देखिए.