The Lallantop
Logo

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इतिहास रच दिया!

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम के लिए संजू ने सिर्फ़ 47 गेंदों में शतक जड़ दिया.

संजू सैमसन ने T20I शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. संजू ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ पहले T20I में सेंचुरी जड़ी. यह साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ भारत की सबसे तेज T20I सेंचुरी है. संजू ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ़ आखिरी T20I में 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी. संजू ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ बेहतरीन अंदाज में अपनी बैटिंग शुरू की. इन्होंने शुरुआत से ही अटैक करना चुना और तेजी से रन जोड़े. संजू ने सिर्फ़ 27 गेंदों में पचासा जड़ा. और फिर अगली 20 गेंदों में सौ रन भी पूरे कर लिए. संजू 50 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हुए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.