भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. तीन मैच की वनडे सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है. भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है. क्योंकि अगर हारे तो टेस्ट के बाद इस दौरे पर टीम इंडिया वनडे सीरीज भी गंवा देगी. इससे पहले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. और पहले ही मैच में भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है. देखिए वीडियो.