The Lallantop
Logo

रोहित की कप्तानी पर कई सवाल उठा गए शास्त्री-वॉन जैसे दिग्गज

Rohit Sharma के कुछ फैसलों ने Ravi Shastri और Michael Vaughan जैसे दिग्गजों को भी चौंका दिया.

Rohit Sharma की कप्तानी सवालों के घेरे में है. 15 दिसंबर को travis head ने फिर से भारतीय बोलर्स को धुना. हेड ने भारत के खिलाफ़ लगातार दूसरा टेस्ट शतक मार दिया. वहीं रोहित शर्मा के कुछ फैसलों ने Ravi Shastri और Michael Vaughan जैसे दिग्गजों को भी चौंका दिया. शतक के क़रीब पहुंचे हेड ने एक कट शॉट इतना तेज मारा, 20 मीटर दूर खड़े विराट कोहली को हिलने का मौका भी नहीं मिला. गेंद उनके क़रीब से गुजर गई. रवि शास्त्री ने कहा कि हेड के खिलाफ़ भारतीय टीम, संभावित विकेट के लिए बाउंड्री खाने का रिस्क नहीं लेना चाह रही. देखें वीडियो.