ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट पर पूर्व क्रिकेटर्स ने एक फैसले को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. और इस फैसले के केंद्र में हैं पेस बोलर जॉश हेज़लवुड. जॉश को टेस्ट के चौथे दिन इंजरी हो गई. अब वह इस टेस्ट के साथ, पूरी सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनाउंस किया है कि जॉश की पिंडली में समस्या है. टेस्ट के चौथे दिन पैट कमिंस की टीम एक बोलर शॉर्ट खेली. जॉश ने इस दिन एक ही ओवर फेंका. इस दौरान समस्या में दिखे. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें कप्तान कमिंस और फ़िजियो निक जोंस से बात करते देखा गया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.