The Lallantop
Logo

बीच मैच में हर्षित को धमका रहे थे स्टार्क, लेकिन अंत में पूरा बदला ले लिया!

भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह सबसे सफल बोलर रहे. उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए. जबकि राणा ने तीन विकेट निकाले. और दो विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए.

हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में कमाल की बोलिंग की. मैच के पहले दिन राणा ने बहुत शानदार गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड मारा. वहीं दूसरे दिन एक कमाल की शॉर्ट-पिच डिलिवरी पर नेथन लॉयन का विकेट निकाला. मैच में स्टार्क ने उन्हें धमकाया. लेकिन अंत में स्टार्क का विकेट हर्षित को ही मिला. मैच में स्टार्क और नंबर 11 बल्लेबाज जॉश हेज़लवुड क्रीज़ पर अड़ गए. दोनों ने ही भारतीय बोलर्स को खूब परेशान किया. जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा लगातार विकेट लेने के प्रयास कर रहे थे. लॉयन के आउट होने से पहले ही राणा अटैकिंग बोलिंग कर रहे थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.