The Lallantop
Logo

Ind vs Pak हुआ तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा?

जावेद ने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पेस अटैक की तुलना भी की.

इंडियन क्रिकेट टीम सही फॉर्म में है. कम से कम वनडे क्रिकेट में तो ऐसा शत-प्रतिशत दिख रहा है. भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया है. इसी बरस वर्ल्ड कप होना है और इससे पहले वर्ल्ड नंबर वन के खिलाफ़ मिली ये जीत काफी उम्मीद जगाती है. लेकिन पाकिस्तानी दिग्गज आक़िब जावेद अलग सोचते हैं. जावेद का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के आगे पस्त हो जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान के पास बेहतर बोलर्स हैं. जावेद को ये भी लगता है कि बड़े इवेंट्स में पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है. और भारतीय पिचेज पर पाकिस्तान को कोई समस्या नहीं होने वाली. जावेद ने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पेस अटैक की तुलना भी की. देखिए वीडियो.