The Lallantop
Logo

IPL 2025: हेटर्स को 'हिटमैन' का जवाब, रोहित की ताबड़तोड़ पारी

Rohit Sharma ने जहां शुरुआत में आक्रामक स्ट्रोक्स के साथ लय बनाई, वहीं Suryakumar Yadav ने बीच के ओवरों में कमान संभाली.

Rohit Sharma ने 33 गेंदों पर शानदार Half Century  जड़ कर फॉर्म में वापसी की है. इस अर्धशतक की बदौलत MI ने Wankhede Stadium में CSK को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, Rohit और Suryakumar Yadav  ने CSK के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए मैच को केवल 15.4 ओवर में ही समाप्त कर दिया. रोहित ने जहां शुरुआत में आक्रामक स्ट्रोक्स के साथ लय बनाई, वहीं स्काई ने बीच के ओवरों में कमान संभाली. CSK को रयान रिकेल्टन का सिर्फ़ एक विकेट ही मिल सका, जबकि MI ने इस हाई वोल्टेज मुकाबले में लगभग परफेक्ट तरीके से लक्ष्य का चेज़ किया. क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स