The Lallantop
Logo

वो दस किताबें जो इंडिया में बिल्कुल बैन हैं

इन किताबों को रखना भी जुर्म है.

ऐसी कई किताबें हैं, जो इस देश में बैन हैं. यानी कि इन्हें आप न तो बेच सकते हैं, न पब्लिश कर सकते हैं, न खरीद सकते हैं. अगर ये किताबें कहीं दिखीं तो उठवा ली जाएंगी. आखिर इस लिस्ट में कौन सी किताबें हैं. उनके लेखक कौन हैं. बैन क्यों हुईं. ये सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.