जसप्रीत बुमराह पर एक नस्लभेदी टिप्पणी हुई है. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन एक कॉमेंटेटर ने बुमराह पर ऐसा कॉमेंट किया. जब बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बड़े झटके दिए. बुमराह इस सीरीज़ में अभी तक भारत के बेस्ट प्लेयर रहे हैं. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने हुए पंजा खोला. भारत को 295 रन की बड़ी जीत दिलाई. और फिर एडिलेड में हुए पिंक बोल टेस्ट में भी वह भारत के बेस्ट प्लेयर रहे. और फिर संडे, 15 दिसंबर को उन्होंने करियर का 12वां फ़ाइव विकेट हॉल लिया.बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ा.देखें वीडियो.