हाशिम रज़ा जलालपुरी: वो शायर जिसने मीराबाई के भजनों का उर्दू में अनुवाद किया
खुद को मीराबाई का भक्त क्यों बताते हैं हाशिम रज़ा जलालपुरी?
एक किताब है. मीराबाई: उर्दू शायरी में. इस किताब में मीराबाई के भजनों का उर्दू अनुवाद संग्रहित है. इस किताब को लिखने वाले का नाम है हाशिम रज़ा जलालपुरी. मीराबाई को श्रीकृष्ण का भक्त कहा जाता है और हाशिम खुद को मीराबाई का भक्त बताते हैं. हाशिम पहुंचे लल्लनटॉप अड्डे पर. जहां हमने की इनसे ढेर सारी बातें. देखिए वीडियो.