IPL 2021 में 32 विकेट लेकर भौकाल काट देने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने साथ जोड़ लिया है. इस बार की नीलामी (IPL Auction 2024) में हर्षल को भारी-भरकम 11.75 करोड़ रुपये मिले हैं. हर्षल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो T20 मैचों में इंडियन टीम के लिए भी खेल चुके हैं.