The Lallantop
Logo

हरभजन सिंह ने धोनी से बातचीत पर क्या बड़ी बात कह दी?

पूर्व क्रिकेटर Harbhajan Singh ने हालही में अपने एक इंटरव्यू में MS Dhoni पर बात की. उन्होंने बताया कि अब उनकी धोनी से बातचीत नहीं होती. दोनों ही भारतीय मेन्स क्रिक्रेट टीम्स के अहम सदस्य रहे. साल 2007 का T20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा (World Cup Teammates) रहे थे.

हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय मेन्स क्रिक्रेट टीम्स के अहम सदस्य. साल 2007 का T20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीती भारतीय टीम्स में एक साथ भी रहे. इसके अलावा दोनों ने मैदान पर सालों एकसाथ खेला. हरभजन (Harbhajan) ने IPL में भी धोनी की फ़्रैंचाइज़ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ठीकठाक वक्त बिताया था. लेकिन हालही में हरभजन सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में धोनी से बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हरभजन ने कहा कि उन्हें धोनी से कोई समस्या नहीं है. लेकिन अब इन दोनों की आपस में बात नहीं (Dont Speak Anymore) होती. क्या कहा हरभजन सिंह ने देखिए पूरा वीडियो.