The Lallantop
Logo

ग्लेन मैक्सवेल के 200 रन बनाम अफगानिस्तान वाली पारी मिस कर दी तो यहां देख लो!

IPL में RCB के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने World Cup 2023 में इतिहास रच दिया. उन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ हारा मैच जिता दिया.

Glenn Maxwell. लापरवाह बैटर, हां. कम से कम 7 नवंबर 2023 से पहले तो दुनिया उन्हें यही कहती थी. लेकिन अब ये मैक्सवेल एक झटके में 1983 के कपिल देव बन चुके हैं. बनना ही था, उन्होंने मुंबई में पारी ही ऐसी खेल दी. दुनिया बिग शो यानी मैक्सवेल की दीवानी हो गई. उन्होंने एकतरफ़ा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हारा मैच जिता दिया. देखें वीडियो.