गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को पद्म पुरुस्कारों की लिस्ट जारी की गई. इसमें टोटल 119 लोग शामिल थे, जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाना था. पद्म अवार्ड्स में तीन कैटगरी होती है. सब को पता है, तो सात लोगों को पद्म विभूषण, 10 लोगों को पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्मश्री दिया जाना था. इसमें शिंजो आबे, एसपी बालासुब्रमण्यम , डॉ. बेल्ले मोनप्पा हेगड़े, नरिंदर सिंह कपानी, कृष्णन नायर शांताकुमारी, तरुण गोगोई, चंद्रशेखर कंबारा, नृपेंद्र मिश्रा, रामविलास पासवान, केशुभाई पटेल, रजनीकांत देवीदास समेत अन्य शामिल हैं. देखिए वीडियो.