The Lallantop
Logo

बालाजी ने बताया- बद्रीनाथ ऐसे बैट्समेन थे जो मैदान पर बोलर्स के साथ खिलवाड़ करते थे

वो बल्लेबाज़ जो कहकर एक घंटे में शतक ठोक देता था.

भारतीय क्रिकेट के हर दौर में कई लीजेंड्स हुए. जिनकी वजह से कुछ खिलाड़ी भर-भरकर टैलेंटेड होने पर भी गुमनाम रह गए. उस दौर में टीम इंडिया में आने की कोशिश में एक ऐसा ही बल्लेबाज़ और लगा था. नाम है सुब्रमण्यम बद्रीनाथ. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज़ ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में 54.49 की औसत से 10 हज़ार से भी ज़्यादा रन बनाए. लेकिन टीम इंडिया में वो पहचान नहीं बना सका. जिसका वो हकदार था. टीम इंडिया के पूर्व पेसर लक्ष्मीपति बालाजी ने बद्रीनाथ को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की हैं. बालाजी ने बताया है कि बद्रीनाथ किस तरह से एक लीजेंड बल्लेबाज़ थे. देखिए वीडियो.