The Lallantop
Logo

रोहित गंभीर में हुई 'लड़ाई' भारी, पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा

रोहित-गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया की हालत देख, अब लोग भारतीय ड्रेसिंग रूम में बवाल की बातें करने लगे हैं.

भारतीय टीम गाबा में भी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है. रोहित-गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया की हालत देख, अब लोग बवाल की बातें करने लगे हैं. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने ऐसी बातों को हवा दे दी है. बासित का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं चल रहा है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित ने कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक पेज पर नहीं हैं. फिर चाहे वो श्रीलंका में हुए वनडे टूर्नामेंट हो. लेकिन इसके बाद की न्यूज़ीलैंड सीरीज़ भी वैसी ही गई. राहुल द्रविड़ के जमाने की तरह एक पेज पर नहीं थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.