दिल्ली में 23 मार्च को एक कारोबारी वरुण अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोप कि उसने पत्नी और ससुराल वालों को खाने में ज़हर मिलाकर दे दिया. ज़हर, जिसका पता उसे चला इराक़ के तानाशाह रहे सद्दाम हुसैन के बारे में पढ़कर. ज़हर, जो सद्दाम अपनी मुख़ालफ़त करने वालों को देकर मरवा डालता था. ज़हर, जिसका इतनी आसानी से मिलना तक दूभर है. थैलियम ज़हर. देखिए वीडियो.