ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने की खबरे लबें वक्त से चल रही हैं. अगर ये ख़बरें सच हुईं तो पंत IPL Auction में कितने पैसे कमा सकते हैं? पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो ये रकम 25-30 करोड़ हो सकती है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत, सारी ही टीम्स को पंत में इंट्रेस्ट होगा. गुरुवार, 31 अक्टूबर तक फ़्रैंचाइज़ को अपने रिटेंशंस घोषित कर देने हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा कि IPL2025 के लिए विकेट-कीपर्स पर खूब पैसे खर्च होंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.