The Lallantop
Logo

Champions Trophy: मानी गई PCB की मांग, यहां होंगे भारत-पाकिस्तान मैच!

T20 World Cup 2026 का भारत-पाकिस्तान लीग मैच भारत में नहीं खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम इस मैच के लिए कोलंबो जाएगी.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए सभी टीमों में सहमति बन गई है. ICC ने इस इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जता दी है. चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच पाकिस्तान और दुबई में कराए जाएंगे. ICC का ये फैसला PCB और BCCI के बीच हुए एग्रीमेंट के बाद आया है. T20 World Cup 2026 का भारत-पाकिस्तान लीग मैच भारत में नहीं खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम इस मैच के लिए कोलंबो जाएगी. हालांकि, इस व्यवस्था में PCB को किसी तरह का मुआवज़ा नहीं मिलेगा. उन्हें 2027 के बाद एक ICC वुमेंस इवेंट की मेज़बानी दी जाएगी. देखें वीडियो.