The Lallantop

नया WFI अध्यक्ष चुने जाने पर ‘दबदबा है, दबदबा रहेगा’ जैसे नारे क्यों लगवा रहे बृजभूषण शरण सिंह?

21 दिसंबर को हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण के करीबी संजय कुमार सिंह को जीत मिली है.

‘दबदबा है, दबदबा रहेगा’, भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में जब संजय कुमार सिंह को जीत मिली तो बृजभूषण शरण सिंह का खेमा कुछ ऐसे ही पोस्टर लहराता नजर आया. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह की भले ही विदाई हो गई हो. मगर WFI के अध्यक्ष का पद अब भी उन्हीं के खेमे में है. इस वीडियो में जानिए भारतीय कुश्ती संघ के नये अध्यक्ष चुने गए संजय सिंह के बारे में, जिन्हें बृजभूषण शरण सिंह का दायां हाथ कहा जाता है.