भारत के बेस्ट कॉलेज: जानिए, किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन से कॉलेज सबसे अच्छे हैं
स्कूल तो पास कर लिया, अब कॉलेज कहां करें. इस सवाल पर हलकान होने का मौसम है. ऐसे तमाम हैरान-परेशान लोगों की मदद के लिए हमारे पास एक लिस्ट है. भारत के बेस्ट कॉलेजों की.
परीक्षा हो गई. बोर्ड परीक्षा के नतीजे आ गए. जिन्होंने 12वीं पास कर ली, वो कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे हैं. किस चीज की पढ़ाई के लिए कौन सा कॉलेज बेहतर है, अब यही तय करने का वक्त है. मदद के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है. भारत के बेस्ट कॉलेजों की. ये लिस्ट तैयार की गई है इंडिया टुडे-MDR के सर्वे के आधार पर. आर्ट्स में सेंट स्टीफंस कॉलेज, साइंस- मिरांडा हाउस और कॉमर्स में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स टॉप पर हैं. तीनों कॉलेज दिल्ली में हैं.