The Lallantop
Logo

बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए नहीं चुने गए ईशान किशन और रुतुराज, नाराज फैन्स ने BCCI को सुना डाला

BCCI ने बांग्लादेश के साथ होने वाली T20I सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. इस टीम में कुछ नए नाम हैं, कुछ सितारों की वापसी हुई तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाया.

शनिवार, 28 सितंबर का दिन इंडियन क्रिकेट के लिए काफी भरा-पूरा रहा. कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के चलते धुलने से निराश फ़ैन्स, शाम होते-होते बात करने के लिए काफी चीजें पा गए. और इन्हीं में शामिल रही बांग्लादेश के साथ होने वाली तीन T20I मैच की सीरीज़ की इंडियन टीम. सीनियर मेंस सेलेक्शन कमिटी ने इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए. जानने के लिए देखें वीडियो-