The Lallantop
Logo

बैट टेस्ट में फेल हो गए KKR के दो बैटर...इसकी पीछे की कहानी पता चल गई

IPL 2025: IPL 2025 में 13 अप्रैल को ग्राउंड पर कुछ अजीब नजारा देखने को मिला.पहले RR और RCB और उसके बाद MI और DC के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर बैटर्स के बैट जांचते नजर आए. अब आईपीएल में सभी बैटर्स को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

IPL 2025 में 13 अप्रैल को ग्राउंड पर कुछ अजीब नजारा देखने को मिला.पहले RR और RCB और उसके बाद MI और DC के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर बैटर्स के बैट जांचते नजर आए. तीन प्लेयर्स के बैट जांच गए. फिल सॉल्ट (Phil Salt), शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) .हालांकि तीनों के बैट तय स्टैंडर्ड के मुताबिक ही थे. ख़बर है कि अब आईपीएल में सभी बैटर्स को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा. बैटिंग के लिए गार्ड लेने से पहले उनकी बल्ले की जांच की जाएगी. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स