The Lallantop
Logo

पेरिस पैरालंपिक्स में अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड

ये उनका दूसरा पदक है. इससे पहले, 2020 वाले पैरालंपिक्स में उन्होंने इतिहास रचा था. गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. इसी टूर्नामेंट से भारत के खाते में दो मेडल आए हैं. कांस्य पदक मिला है, भारत की मोना अग्रवाल को.

पेर‍िस पैरालंपिक्स के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने कमाल कर द‍िया.  उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वहीं इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. खास बात यह रही कि 22 साल की अवन‍ि लेखरा ने उन्होंने 249.7 अंक हास‍िल कर पैरालंपिक्स में रिकॉर्ड बना द‍िया. इससे पहले अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा के दौरान गोल्ड मेडल जीता था.