The Lallantop
Logo

दारा सिंह ने ग्राहम स्टेंस और उनके दो बेटों को ज़िंदा जला डाला था

ग्राहम स्टेंस ओडिशा के सांतनु सत्पथी के न्योते पर भारत आए थे.

ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस (58) भारत में यहां कुष्ठ रोगियों की सेवा करते थे. उनके बेटे फिलिप (10) और टिमोथी (7) भी थे. एक रात उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर उग्र हिंदूवादियों ने हमला कर दिया. और फिर वो हुआ जिसने पूरी दुनिया में भारत और इंसानियत को कलंकित किया. वीडियो में जानिए क्या है ये पूरी घटना.