The Lallantop
Logo

आशुतोष शर्मा की कहानी, जिसने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट हरा दिया. इस मैच में आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma IPL 2024 debut). गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के इम्पैक्ट प्लेयर. IPL डेब्यू कर रहे थे. आशुतोष जब क्रीज़ पर आए पंजाब की टीम को मैच जीतने के लिए 27 गेंदों में 50 रन चाहिए थे. उनको इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारने का फैसला पंजाब के लिए सही साबित हुआ. पंजाब ने 3 विकेट से मैच जीता. लेकिन चर्चा में आए आशुतोष शर्मा. 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलने वाले आशुतोष शर्मा के बारे में अब हर कोई पूछ रहा है. आशुतोष मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से हैं. उनकी क्रिकेट जर्नी 8 वर्ष की उम्र में शुरू हुई थी. वो क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए रतलाम से इंदौर स्थित मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की रेसिडेंशियल एकेडमी आ गए थे. आशुतोष शर्मा की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.