The Lallantop
Logo

नक्सलियों से निपटने के लिए बने CRPF के COBRA बटालियन के बारे में जान लीजिए!

कोबरा बटालियन को जंगल की लड़ाई में सबसे बेहतर क्यों माना जाता है?

CoBRA यानी Commando Battalion for Resolute Action. जिनका आदर्श वाक्त होता है. “संग्रामें पराक्रमी ज्यी” कोबरा कमांडो भारत की उन 8 स्पेशलाइज्ड फोर्सेज में से हैं, जिन्हें हर तरह की स्थिति में लड़ने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है. नक्सलियों से लड़ाई के लिए इन्हें विशेष ट्रेनिंग मिली होती है. इस स्टोरी में हम जानगें कि कोबरा बटालियन क्या है? जो नक्सलियों को जंगल में कड़ी चुनौती देती है. इसमें रिक्रूटमेंट कैसे होता है? ट्रेनिंग कैसी होती है? ये भी जानेंगे कि इस बटालियन को जंगल की लड़ाई में सबसे बेहतर क्यों माना जाता है? देखिए वीडियो.