आतंकी अफजल गुरु का इंटरव्यू: संसद पर हमले की साजिश कैसे रची गई?
इस इंटरव्यू से पता चलता है कि भारत को बर्बाद करने की साजिश पाकिस्तान के अलावा कहां-कहां से चलती है.
अफजल गुरु. देश की संसद पर आतंकी हमला कराने का गुनहगार. अफजल को इसी जुर्म की सजा के तौर पर फांसी दी गई. अफजल गुरु कश्मीर का रहने वाला था. आतंकी हमले के सिलसिले में पकड़े जाने के बाद आज तक के वरिष्ठ पत्रकार शम्स ताहिर खान ने उनका एक लंबा इंटरव्यू किया. ये इंटरव्यू हमें आज तक के आर्काइव से मिला. इस इंटरव्यू में कश्मीर में पल रहे आतंकवाद और उसके पाकिस्तान कनेक्शन से लेकर देश की संसद पर हमले के लिए हुई पूरी प्लानिंग के बारे में बताया.