India vs Zimbabwe. पांच मैच की T20I सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन जैसा इंडियन फ़ैन्स चाहते थे वैसी नहीं हुई. 6 जुलाई को हुए पहले मैच में टीम इंडिया हार गई. इंडियन टीम 116 के लक्ष्य को चेज़ नहीं कर पाई. और मैच को 13 रन से गंवा बैठी. और ज़िम्बाब्वे ने इंडिया के सामने T20I का सबसे लोएस्ट टोटल डिफेंड कर लिया. लेकिन ये हुआ कैसे? क्योंकि जब बोर्ड पर 115 लगे तो लोग तो ये सोच बैठे थे कि अरे, अभिषेक शर्मा, रियान पराग जैसे बंदे तो इसको 10 ओवर में ही चेज़ कर डालेंगे. लेकिन जब इंडिया की बैटिंग शुरू हुई तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. देखें वीडियो.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हार की सारी गलती शुभमन गिल ने अपने सिर ले ली!
टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहला T20I मैच हार गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement