राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के तौर पर लाए गए इस युवा खिलाड़ी ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का लगाकर अपने डेब्यू की शानदार शुरुआत की. उन्होंने एडेन मार्करम की गेंद पर आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली. शुरुआत में बेंच पर बैठे वैभव ने चोटिल संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई और अपने मौके का पूरा फायदा उठाया. कैसी रही वैभव की पारी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.