The Lallantop

दिल्ली मैच तो जीती, लेकिन पंत का ये साथी SRH के लिए अकेले लड़ता रहा!

16 दिसंबर 1999 को जन्मा 5 फीट 9 इंच का ये लड़का जब गेंद थामता है, तो बल्लेबाजों को शेन वॉर्न की याद आ जाती है.

post-main-image
साल 2016 में 16 की उम्र में जीशान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई. (फोटो- X)

जीशान अंसारी. वो लड़का जो लखनऊ की भागमभाग वाली सड़कों से निकलकर आज क्रिकेट की दुनिया में चर्चा में है. IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हुए जीशान ने लेग स्पिन बॉलिंग से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. 30 मार्च 2025 को SRH के लिए डेब्यू करते ही जीशान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के टॉप-3 बैटर्स को पवेलियन भेज दिया. लेकिन जीशान के लिए ये कोई सपना नहीं, बल्कि उस मेहनत की कहानी है जो जीशान ने लखनऊ के मैदानों से शुरू की थी.

वॉर्न जीशान के आइडल हैं

16 दिसंबर 1999 को जन्मा 5 फीट 9 इंच का ये लड़का जब गेंद थामता है, तो बल्लेबाजों को शेन वॉर्न की याद आ जाती है. वॉर्न उनके आइडल भी हैं. जीशान का हथियार है उनकी लेग-ब्रेक, गुगली और एक छुपा हुआ फ्लिपर, जो बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर है. कोच गोपाल सिंह की निगरानी में जीशान ने अपनी स्किल्स पर काम किया. फ्लाइट, ड्रिफ्ट और वेरिएशन, ये सब जीशान की गेंदबाजी का जादू है. 

16 की उम्र में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले

जीशान के पिता नईम अंसारी सिलाई मशीन चलाते हैं, लेकिन बेटे के सपनों के लिए उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में 16 की उम्र में जीशान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई. टीम इंडिया के विकेेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी इसी टीम में थे. जीशान ने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 12 विकेट झटके, औसत 15.08 की. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 2017 में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए डेब्यू किया. पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर सबको चौंका दिया.

पिछले साल यूपी T20 लीग में जीशान मेरठ मैवेरिक्स की तरफ से खेले. वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने 24 विकेट लिए.

40 लाख में SRH ने खरीदा

2025 IPL के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान को 40 लाख रुपये में खरीदा. दिल्ली के खिलाफ डेब्यू में जीशान ने दिखा दिया कि कीमत आंकड़ों से नहीं, हौसले से लगती है. हैदराबाद के लिए मैच में वो अकेले विकेट लेने वाले बॉलर रहे. पहले तो जीशान ने दिल्ली के ओपनर फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन भेजा. मैकगर्क ने 38 रन बनाए. वहीं डु प्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने केएल राहुल का भी विकेट लिया. राहुल 15 रन बनाकर उनकी बॉल पर बोल्ड हो गए. जीशान ने SRH के खिलाफ 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

वैसे तो 25 साल के जीशान को अभी बहुत कुछ करना बाकी है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने IPL डेब्यू में शुरुआत की है, आगे चलकर अगर वो टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, तो इसमें कोई अचंभे की बात नहीं होगी.

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स