चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन अब तक भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर सेटल नहीं दिख रहा है. टीम लगातार बैटिंग ऑर्डर को लेकर प्रयोग करती दिख रही है. इसको लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने सवाल उठाए हैं. जहीर खान के मुताबिक, वॉइट बॉल क्रिकेट में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की लीडरशिप में टीम की स्ट्रैटजी में एकमात्र अनिश्चितता ही निश्चित है. और जल्द ही यह किसी न किसी तरह से टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाएगा.
आप दिक्कत पैदा कर रहे हो... गंभीर पर आया जहीर खान का बयान, सबने बड़े ध्यान से सुना होगा
Zaheer Khan Gautam Gambhir: Champions Trophy से पहले Indian Team बैटिंग ऑर्डर को लेकर लगातार प्रयोग कर रही है. इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर Zaheer Khan ने चिंता जताई है. उनका मानना है कि इस तरह के बदलाव प्लेयर्स के भीतर असुरक्षा की भावना पैदा कर सकते हैं.
.webp?width=360)
जहीर खान ने टीम इंडिया के वॉइट बॉल के सेटअप में बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबिल एप्रोच पर चिंता जताई है. उनका मानना है कि इस तरह के बदलाव प्लेयर्स के भीतर असुरक्षा की भावना पैदा कर सकते हैं. जहीर ने कहा की फ्लेक्सिबिलिटी अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए क्लियर गाइडलाइंस होने चाहिए ताकि टीम में स्थिरता बनी रही.
क्रिकबज के साथ बातचीत में जहीर खान ने कहा,
आपने कहा है कि आपको फ्लेक्सिबिलिटी रखनी होगी. नंबर एक और दो तो होंगे ही, बाकी ऑर्डर भी फ्लेक्सिबल होंगे. लेकिन फ्लेक्सिबिलिटी के लिए भी कुछ नियम होते हैं. कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिनके हिसाब से आपको चलना होगा. कुछ कम्युनिकेशन की जरुरत होगी, जो चीजों को सेटल करेगी.
जहीर खान ने आगे कहा,
अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो आप असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं. जो किसी न किसी लेवल पर वापस आकर आपको नुकसान पहुंचाएगी. अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको इससे निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि इस अप्रोच को सही ढंग से चलाने के लिए कोच, सेलेक्टर्स और प्लेयर्स को सेम पेज पर होना चाहिए. और उन सभी के बीच क्लियर कम्युनिकेशन होना चाहिए.
जहीर खान से पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की अप्रोच में अंतर के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में जहीर खान ने बताया कि हाल के दिनों में पूर्वाग्रह हावी हैं. गंभीर की अप्रोच द्रविड़ के मुकाबले ज्यादा डायनेमिक है. आप इसे अच्छा या खराब बता सकते हैं. ये आप पर है कि आप इसको किस तरह से एडॉप्ट करते हैं.
जहीर खान ने आखिर में कहा कि चाहे वह सीनियर मैनेजमेंट हो या थिंक टैंक या फिर प्लयेर या सेलेक्टर सबको इसका आकलन करना होगा. क्योंकि इस पूरे सिस्टम को व्यवस्थित करने की जरूरत है ताकि टीम का पहिया सही दिशा में घूम सके.
वीडियो: बैठकी: "हाथापाई हो जाती उस दिन..." मनोज तिवारी और गौतम गंभीर की लड़ाई यहां तक पहुंच गई थी