अभिषेक शर्मा. संडे 2 फ़रवरी 2025 की शाम से ही चर्चा में बने हुए हैं. वानखेडे स्टेडियम में इन्होंने इंग्लैंड के बोलर्स को चौतरफा धुना. मैच में 135 रन बनाने वाले अभिषेक ने उम्मीद जताई है कि इस पारी से उनके मेंटॉर युवराज सिंह खुश होंगे. दरअसल अभिषेक जब भी ऐसी विस्फोटक पारी खेलते थे, युवी को हमेशा शिकायत होती थी. वह चाहते थे कि अभिषेक ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज़ पर बिताएं.
उम्मीद है वह... सेंचुरी मार युवराज पर क्या बोले अभिषेेक शर्मा?
अभिषेक शर्मा ने वानखेडे में रिकॉर्ड शतक जड़ दिया. और शतक के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए उम्मीद जताई कि इससे उनके मेंटॉर युवराज सिंह खुश होंगे. हालांकि, युवराज का रिएक्शन इससे पहले आ गया था.
.webp?width=360)
इंग्लैंड के खिलाफ़ अभिषेक ने सिर्फ़ 17 गेंदों पर पचासा और 37 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी. दोनों ही बार वह भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज प्लेयर बने. 18वें ओवर में आउट हुए अभिषेक अब भारत के लिए एक T20I इनिंग्स में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर हैं. मैच के बाद उन्होंने कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ की.
अभिषेक बोले,
‘ये खास है. देश के लिए ऐसा कर पाना हमेशा खास होता है. जब मुझे लगता है कि ये मेरा दिन है, मैं हमेशा ही पहली गेंद से अटैक करने की कोशिश करता हूं. कोच और कप्तान ने जिस तरह से पहले दिन से मुझे ट्रीट किया है. वो हमेशा ऐसा ही इंटेंट चाहते थे, उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया.
जब विपक्षी 140-150 की पेस से बोलिंग कर रहे हैं, आपको थोड़ा पहले तैयार रहता पड़ता है. बस गेंद पर रिएक्ट कर अपने शॉट्स खेलता हूं. जब आप जोफ़्रा आर्चर जैसे वर्ल्ड क्लास बोलर को कवर्स की दिशा में मारते हैं, तो ये हमेशा बढ़िया रहता है. लेकिन मुझे आदिल रशीद के खिलाफ़ खेले शॉट्स भी बहुत पसंद आए.’
यह भी पढ़ें: विराट ने गाबा में बिगाड़ा था इंडिया का काम, अश्विन की ये बात सुनी?
अपने मेंटॉर की बात करते हुए अभिषेक बोले,
'शायद युवी पाजी आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बैटिंग करूं, और मैंने यही करने की कोशिश की.'
बता दें कि अभिषेक को भले ना पता चला हो, लेकिन युवी पाजी उनकी इस पारी से बहुत खुश हैं. तभी तो उन्होंने संडे को ही X पर लिख दिया था,
'बढ़िया खेले अभिषेक शर्मा. मैं तुम्हीं यहीं तो देखना चाहता हूं. तुम पर गर्व है.'
बात मैच की करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड वाले 97 रन ही बना पाए. अभिषेक ने सेंचुरी के बाद एक ही ओवर में दो विकेट भी निकाले.
वीडियो: ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों दिया युवी ने चप्पल से पीटने की धमकी?