The Lallantop

साल भर में पाकिस्तानी टीम की तस्वीर बदल दूंगा... बोले योगराज सिंह, अकरम और अख्तर को खूब सुनाया

Champions Trophy: Pakistan Cricket Team की लगातार आलोचना के बीच Yograj Singh का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने Wasim Akram और Shoaib Akhtar पर निशाना साधा है.

post-main-image
योगराज सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेट को लेकर बड़ा दावा किया (फाइल फोटो/PTI)

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स लगातार अपनी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की आलोचना कर रहे हैं. इनमें वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनुस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. इन आलोचनाओं के बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का एक बयान (Yograj Singh on Pakistan) सामने आया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट को फिक्स करने की बात की है.

योगराज सिंह ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना करने वाले वहां के दिग्गज क्रिकेटर्स वसीम अकरम और शोएब अख्तर पर निशाना साधा है. उन्होंने वसीम अकरम के एक बयान की आलोचना की है. News18 से बात करते हुए योगराज ने कहा,

वसीम अकरम जैसे इतने बड़े खिलाड़ी इस तरह की घिनौनी बातें कर रहे हैं? और उनके आसपास के लोग हंस रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. शोएब अख्तर, इतने बड़े खिलाड़ी हैं और वो पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली से कर रहे हैं. वसीम जी, आप वहां बैठकर पैसे कमा रहे हैं. अपने देश वापस जाइए और एक कैंप आयोजित कीजिए. और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने में मदद कीजिए. मैं देखना चाहता हूं कि आप जैसे इतने महान खिलाड़ियों में से कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिता सकता है.

ये भी पढ़ें: "बाबर आजम एक फ्रॉड है", शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी बैटर की बखिया उधेड़ दी

योगराज सिंह ने आगे कहा,

इतने सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी बाहर बैठकर अपनी ही टीम के बारे में बात कर रहे हैं. यह आपकी टीम की छवि को खराब करता है. क्या आपने कभी पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को अपनी ही टीम के लिए इतने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते देखा है? अगर मैं पाकिस्तान जाता हूं तो मैं उन्हें एक साल में ही एक बेहतर टीम बना दूंगा. आप सब मेरा नाम याद रखेंगे. यह जुनून की बात है.

अकरम ने क्या कहा था?

दरअसल, पाकिस्तान की हार के बाद अकरम ने एक बात का उदाहरण देते हुए पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स की तुलना बंदर से कर दी थी. उन्होंने Sports Central पर बात करते हुए कहा,

पहला या दूसरा ड्रिंक्स ब्रेक था. उस दौरान देखने को मिलता है कि केले से भरी एक बड़ी सी परात मैदान पर आई. इतने केले तो बंदर नहीं खाते, जितने वो खा रहे हैं. अगर हमारे समय में इमरान खान हमें इतने केले खाते हुए देख लेते तो वहीं पर क्लास लगा देते.

बताते चलें कि इस शो में वसीम अकरम के साथ वकार यूनुस भी मौजूद थे. उनके साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा और निखिल चोपड़ा भी इस शो में मौजूद थे. वो अकरम के इस बयान पर हंसते हुए नजर आए थे. वहीं शोएब अख्तर ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट में कोई टैलेंट नहीं है. इसको लेकर योगराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों की इस तरह की आलोचना के बजाय सही मार्गदर्शन और मेंटरशिप की जरूरत है.

वीडियो: योगराज सिंह ने कपिल देव को गोली मारने की बात कही थी, अब कपिल ने जवाब दिया है