The Lallantop

तीन छक्के, सात चौके... 13 बॉल में यशस्वी जायसवाल ने ठोक दिया पचासा!

पहले ही बॉल से काम पर लग गए थे जायसवाल.

post-main-image
13 बॉल में कैसे जड़ा पचासा, जान लीजिए! (PTI photo)

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हो रहा है. पर एक प्लेयर ने इस मुकाबले को कॉलेज क्रिकेट बना दिया. नाम है यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) . पहली बॉल से ही जायसवाल ने ऐसी कुटाई की कि कोलकाता के बॉलर्स को कुछ समझ ही नहीं आया, चल क्या रहा है. राजस्थान की पारी के पहली बॉल पर ही जायसवाल ने बता दिया, वो क्या सोचकर आए हैं. पहली ही बॉल पर छक्का.

बॉल कोलकाता के कैप्टन नितीश राणा के हाथ में थी. दूसरी बॉल, फिर से छक्का. तीसरी और चौथी बॉल पर चौका. फिर छठी बॉल पर चौका. पहले ही ओवर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 26 रन कूट दिए थे. इसके बाद भी ये सिलसिला जारी रहा. दूसरे ओवर की पांचवी और छठी बॉल पर चौका और छक्का लगा. तीसरे ओवर में फिर वहीं नज़ारा. दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर चौका. यानी चौकों की हैट्रिक. फिर पांचवीं बॉल पर सिंगल निकालकर यशस्वी ने वो कर दिखाया, जो अब तक IPL के इतिहास में नहीं हुआ था.

21 साल के इस लड़के ने सिर्फ 13 बॉल में पचासा जड़ दिया. ये IPL के इतिहास की सबसे तेज़ फिफ्टी है. इससे पहले केएल राहुल और पैट कमिंस ने 14 बॉल में पचासे जड़े थे. यशस्वी की 13 बॉल की पारी कुछ ऐसी रही - 6,6,4,4,2,4,1,4,6,4,4,4,1. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यशस्वी की तारीफ करते हुए लिखा -

मैंने पिछले कुछ समय में ऐसी बैटिंग नहीं देखी है. क्या शानदार टैलेंट हैं यशस्वी.

विराट अकेले नहीं हैं, जिन्होंने यशस्वी की तारीफ की. स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीट कर लिखा - 

स्पेशल पारी. स्पेशल प्लेयर. आपको सवाल, यशस्वी. 

केएल राहुल ने भी यशस्वी को सलाम किया. ट्वीट देखिए - 

बता दें, ये IPL के इतिहास में सबसे महंगा पहला ओवर था. इस ओवर में यशस्वी ने नितीश राणा को 26 रन कूटा था. इससे पहले पृथ्वी शॉ ने कोलकाता के खिलाफ ही पहले ओवर में 24 रन बटोेरे थे. सुनिल नरेन इस लिस्ट पर तीसरे नंबर पर हैं. नरेन ने राजस्थान के खिलाफ 2018 में 21 रन ठोक दिए थे. 

इस युवा स्टार की पूरी कहानी आप यहां पढ़ सकते हैं

वीडियो: IPL 2021: रुतुराज के शतक पर भारी पड़ा यशस्वी जायसवाल का पचासा!